breaking newsबीकानेरराजस्थानहादसा

निजी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर,दो की मौके पर मौत

THE BIKANER NEWS. नागौर: नागौर के नजदीक भुंडेल गांव के पास कल रात एक निजी बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गईl हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे में 2 जनों की मौके पर मौत हो गई, वहीं बस में बैठी कई सवारियां भी घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नागौर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l 

आपको बता दें कि हादसा आज रात को उस समय हुआ जब एक निजी बस फलौदी से नागौर की ओर आ रही थी, तभी अचानक नागौर से कुछ दूर भुंडेल गांव के पेट्रोल पंप के पास अचानक एक ट्रेलर से बस की भिड़ंत हो गई l टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रेलर की केबिन बुरी तरह चकनाचूर हो गई वहीं ट्रैलर चालक और बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई l

जबकि बस में बैठी लगभग एक दर्जन सवारियां भी घायल हो गई l मृतकों की पहचान ट्रेलर चालक प्रेमाराम और बस यात्री बाबूलाल विश्नोई के रूप में की गई है l घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को मोर्चरी में पहुंचाया है l जबकि घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल भेजा गया है l एक घायल फलौदी निवासी परसाराम जाट को रैफर किया गया है l

Back to top button