बीकानेर
नियमिकरन की मांग को लेकर आयोजित महारैली में पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक होंगे शामिल

THE BIKANER NEWS 4 नवंबर2024 से बीकानेर शिक्षा निदेशालय के सामने पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक एक माह से अपने नियमिकरन की मांग को लेकर धरने पर बैठे है इनका धरना अनवरत जारी है, लेकिन अभी तक सरकार कानों में जूं तक नहीं रेंगी है।
बीकानेर जिलाध्यक्ष राकेश गहलोत ने बताया कि रणनीति के तहत के तहत 6 दिसंबर को जयपुर के शहीद स्मारक पर महारैली का आयोजन प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा किया जा रहा है। इस महारैली में राजस्थान से 20 हजार से ज्यादा पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक इकट्ठा होंगे। जिसमें बीकानेर जिले के सभी पंचायत शिक्षक को विद्यालय सहायक भाग लेंगे।