नियमों को ताक पर रखकर लिये गये सरकार के फ़ैसले स्वीकार्य नहीं होंगे- तंवर

THE BIKANER NEWS.कैलाश बिस्सा।जैसलमेर। राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा नगर निकायों की सीमा वृद्धि और वार्डों का परिसीमन ,पुनर्गठन तथा पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्सीमांकन जन भावनाओं के विपरीत ,नियम विरुद्ध एवं राजनीतिक दुर्भावना तथा प्रक्रिया में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की बैठक ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई ।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के निर्देशानुसार पंचायती राज एवं परिसीमन में प्रदेश सरकार द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर आयोजित बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पंचायती राज और नगर निकायों से संबंधित प्रस्ताव,सुझाव और आपत्तियाँ ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दी।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार यह कार्य नियमों को ताक पर रखकर जन भावनाओं के विरुद्ध राजनीतिक दुर्भावना से कर रही है, जो सरासर गलत है और जनता में इस बात को लेकर बेहद रोष एवं गुस्सा है कि नगर निकाय का विस्तार से पूर्व किसी तरह की आपत्ति और सुझाव लिए बिना ही राज्य सरकार ने नगर निकाय की सीमा वृद्धि कर ग्राम पंचायतों को नगरीय सीमा में शामिल कर राजपत्र जारी कर दिया, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पक्ष और विपक्ष दोनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये परिसीमन किया गया,जनता के साथ कोई अन्याय नहीं किया गया ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि तानाशाही से और निजी हितों को ध्यान में रखते हुए परिसीमन किया जा रहा है जबकि नियमानुसार उससे पूर्व आमजन से आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित कर उनकी जनसुनवाई कर, उसका फीडबैंक जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को दिया जाना होता है, तत्पश्चात् राजपत्र का प्रकाशन होता है लेकिन जिस तरीके से आपाधापी एवं जल्दबाजी में नियम विरुद्ध यह कार्यवाही हुई है, उससे जनत में बेहद रोष है। ठीक इसी प्रकार नगर निकाय के वार्डों के परिसीमन एवं पुर्नगठन तथा पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्सीमांकन को लेकर भी आम जन भावनाएं आहत हो रही हैं।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुमार खान, कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत सिंह, अशोक तंवर, राधेशयाम कल्ला, देवकाराम माली आदि ने भी संबोधित किया ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज़िला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत को दिये ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि आप यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता से करते हुए आमजन को विश्वास में लेकर जन भावनाओं के अनुरूप तथा नियम अनुसार ही कार्यवाही करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी तथा आमजन इन एकतरफा और तानाशाही फैसलों के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन कर सड़क से संसद तक तथा आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण में भी जाने को मजबूर हो सकती है।
इस अवसर पर महासचिव रूपचंद सोनी ,नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य , जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष मींठालाल मोहता, सरपंच राजेंद्र जाखड, भरत श्री माली ,अकरम खां मेहर, गजेंद्र जाखड, गोवर्धन सिंह चौहान, काने खां मेरासी, शंकर सिंह करड़ा,नारायण सिंह पाउ, दिलीप सिंह सोलंकी, प्रदीप सिंह महेचा,जैनाराम सत्याग्रही,प्रेम भार्गव,एडवोकेट महेन्द्र वीरा ,रमेश भार्गव,सवाईराम पातलिया ,गिरधारी दान चारण,पदमाराम पुनमनगर,अमर सिंह सोढा,महेन्द्र गोपा,आसुसिंह केराला,पमूमल भार्गव,घनशयाम माली,गोवर्धन राम पंवार खुहडी,चन्द प्रकाश पुरोहित,शाहरुख़ खान,महेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।