
THE BIKANER NEWS:- 17 जनवरी 2024, बुधवारराष्ट्रसंत, डाक्टर आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा ) के पावन सानिध्य में ,19- 20 – 21 जनवरी 20224 को त्रिदिवसीय माता श्री पद्मावती देवी का अनुष्ठान भीनासर में स्थित रिद्धी सिद्धी गार्डन में भव्यातिभव्य रूप सुसम्मपन्न होगा ।
इस अवसर पर एक विशेष मीटिंग रखी गई। मीटिंग के दौरान रिद्धी सिद्धी गार्डन के मालिक सुमेर लाल दफ्तरी, सुरेश दफ्तरी सुनील दफ्तरी, निर्मल धारीवाल, जयचंद लाल बोथरा, राजकुमार सुराणा, विजय बोथरा, सुरेन्द्र चौपड़ा, विशाल नाहटा, आदि अनेक गुरू भक्त उपस्थित थे।
निराले बाबा ने संबोधित करते हुए कहा कि जो परमात्म भक्त इस मौके पर अयोध्या नहीं जा सकते है उनको इस अनुष्ठान में भाग लेकर अपने जीवन के भाव प्रभु श्रीराम के प्रति समर्पित कर सकता है।
जैन धर्म में प्रभु श्रीराम जी की विशेषन भक्ति करने का विधान बताया गया ।
निराले बाबा ने कहा कि इस कार्यक्रम 36 कौम सम्मिलित होगी ।
इससे पूर्व भक्तामर स्तोत्र पाठ संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें श्रीमती सज्जन देवी राजकुमार सुराणा के निवास स्थान पर भक्तामर स्तोत्र पाठ का परायण हुआ।
इस अवसर पर महेन्द्र बोथरा, पुनीत सुराणा, पवन सुराणा, सुरेन्द्र सेठिया, तारा देवी बोथरा आदि अनेकानेक भक्त गण मौजूद थे