
THE BIKANER NEWS. बीकानेर क़े गोचर क्षेत्र में गोवंश और बेज़ुबान पक्षियो क़े लिये चारे पानी की सेवा क़े क्रम में आज निर्जला एकादशी के अवसर पर गाय माता की सेवा निरंतर जारी है lजिसमें आज गाय माता को 9 क्विंटल तरबूज 9 क्विंटल हरा चारा 3 क्विंटल सुखा चारा 11 टैंकर पानी तलाई, खेलियो व पीपलो में पानी डाला गया l गिरधारी सुथार ने बताया कि जनसहयोग से ये कार्य लगातार चल रहा है और आगे भी प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा l