143 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध सामग्री पकड़ी

THE BIKANER NEWS. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एजेंसियां सख्त हो गई हैं। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से अब तक अलग-अलग एजेंसियों (पुलिस, इनकम टैक्स, आबकारी) ने 143 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध सामग्री पकड़ी है। इसमें 26 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी है। वहीं, जयपुर में सबसे ज्यादा 21 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की सामग्री पकड़ी गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया- आचार संहिता लगने से अब तक 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपए कीमत) 26 करोड़ 27 लाख रुपए कैश, 38.94 करोड़ रुपए की ड्रग और 15.72 करोड़ रुपए की सोने-चांदी की सामग्री जब्त की है। इसके अलावा 46.24 करोड़ रुपए की कीमत की फ्री बीज सामान, जो चुनाव के दौरान लोगों को फ्री बांटी जाती है। उसे जब्त किया गया है।
जयपुर में सबसे ज्यादा माल पकड़ा
गुप्ता ने बताया कि 21 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की सामग्री पकड़ने के साथ जयपुर सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर उदयपुर है, जहां 11 करोड़ 20 लाख रुपए, तीसरे स्थान पर बाड़मेर 9 करोड़ 80 लाख रुपए, चौथे स्थान पर 9 करोड़ 49 लाख रुपए के साथ भीलवाड़ा है। अलवर 8.31 करोड़, जोधपुर 8.26 करोड़, श्रीगंगानगर 7.17 करोड़, सीकर 6.63 करोड़, चित्तौड़गढ़ 6.53 करोड़ और पाली ने अब तक 5.26 करोड़ रुपए का सीजर किया है।