google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

नोखा के संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मरोठी ने मारी बाजी

THE BIKANER NEWS. नोखा | सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में विज्ञान संकाय में विद्यालय के तनिषमरोठी ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नोखा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं मुस्कान रांकावत ने 91.20 प्रतिशत पाकर कला संकाय में नोखा में प्रथमस्थान, विष्णु पारीक ने 90 प्रतिशत पाकर नोखा में दूसरा स्थान, तथा नेहाबागड़ी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नोखा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय तथा कक्षा दसवीं में विद्यालय का परीक्षापरिणाम पिछले सालों की तरह इस बार भी 100 प्रतिशत रहा। विद्यालयपिछले तीन वर्षों से नोखा में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देते आ रहा है।

Back to top button