google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

नयाशहर थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, घर मे चोरी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, 

नयाशहर थाना क्षेत्र की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में घर के ताले तोड़ चोरी करने वाले आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त में

घटना विवरण― दिनाक 14.02.2025 को श्रीमती सुन्दर देवी नायक पत्नी श्री भानु प्रताप नायक जाति नायक निवासी कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर ने दर्ज करवाया कि दिनांक 06.02.2025 को दोपहर में लगभग एक बजे हम घर से परिवार सहित मेरी बहिन के बेटे की शादी में जोधपुर जाने के लिए निकले थे व शादी से वापस दिनांक 07.02.2025 को 6.50 रात को घर आये थे तब घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था घर के अन्दर कमरें का भी ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ पङा था अलमारी में से सामान बाहर निकाला हुआ था चोरो ने हमारे घर से 5 चांदी के सिक्के, एक चांदी की पायल की जोङी, सात चांदी की अंगुठी, बीस चांदी की बिछिया, एक जोडी सोने के झुमकें, एक टेबलेट itel pad one और 8000 हजार रूपये नगद कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया

प्रकरण संख्या 49/2025 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान श्री शेरसिंह हैड कानि 4006 के जिम्मे किया गया ।

टीम व कार्यवाही:- नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेकर श्री शेरसिंह हैड कानि 4006 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व हैड कानि ने कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे मुरलीधर कॉलोनी में हुई नकबजनी की वारदात में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर सीसीटीवी फुटेज व आसूचना एकत्रित कर नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर दो आरोपीयों को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया जिसपर दोनों आरोपी क्रमशः 1. प्रहलाद लावा पुत्र श्री चम्पाराम लावा
जाति लावा उम्र 18 साल 11 माह निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, हनुमान जी मंदिर के पास, वार्ड नम्बर 01 बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर 2. लिछुराम छुरंग पुत्र श्री आदु राम छुरंग जाति जाट छुरंग उम्र 25 साल निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, तिरूपति स्कूल के पास, वार्ड नम्बर 01 बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर को गिरफ्तार कर मकान से नकबजनी किये गये गये जेवरात व एक itel pad one कम्पनी का
टेबलेट बरामद किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।

कार्यवाही करने वाली टीम:-
1. श्री विक्रम तिवाडी थानाधिकारी थाना नयाशहर
2. श्री शेरसिंह हैड कानि 4006 पुलिस थाना नयाशहर
3. श्री केशराराम कानि 980 पुलिस थाना नयाशहर
4. श्री नरेश कुमार कानि 1023 पुलिस थाना नयाशहर
5. श्री कपिल

Back to top button