google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्ताहादसा

पथुरिया घाट हादसे में मकान मालिक पर किरायेदारों ने लगाया गंभीर आरोप

कोलकाता खबर:-कोलकाता में बुधवार को पथुरिया घाट स्ट्रीट में मकान का एक हिस्सा गिरने से महिला की मौत हो गयी थी।अब किरायेदारों ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाया है। मकान के चौथे तल्ले पर रहनेवाले सुशील शर्मा ने बताया कि कुछ साल पहले मकान के खतरनाक घोषित होने के बाद हमलोगों ने मकान मालिक को कहा था कि वह मकान की मरम्मत कराएं। मरम्मत के दौरान आने वाले खर्च का आधा हिस्सा वे लोग भी वहन करेंगे लेकिन मकान मालिक इस पर राजी नहीं हुआ। वह चाहता है कि हमलोग किसी तरह यहां से मकान खाली करके चले जाएं। मकान में रहनेवाले एक और किरायेदार ने कहा कि मकान मालिक इसकी मरम्मत नहीं कराना चाहता है। वह किसी तरह से मकान पूरी तरह से खाली करवाकर अपना व्यवसाय करना चाहता है। इस घटना को लेकर स्थानीय पार्षद इलोरा साहा ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मकान मालिक की लापरवाही के कारण आज महिला की जान चली गयी। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में 15 से 20 खतरनाक मकान हैं जहां अब भी लोग रहते हैं। सिर्फ मकान मालिक और किरायेदारों की समस्या के कारण उनका पुनर्निर्माण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मकान मालिक ने कुछ दिनों पहले भी मकान की मरम्मत कराने की बात कही थी लेकिन उसने कोई काम नहीं कराया

25 साल से नही हुई है मरम्मत

मकान के निवासी बता रहे है की काफी सालो से मकान की ऐसी ही हालत है कभी भी मरम्मत नही करवाई गई।प्रमोटर का भी घटना के बाद कोई अता पता नही है।

महानगर में अभी भी कई ऐसे मकान है जो खतरे में है कोलकाता नगर निगम के मुताबिक करीब 1200 से ज्यादा ऐसे मकान है

Back to top button