google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजस्थान

परिवर्तन के लेख को मिटाने के लिए खून से लिख रहे खत

THE BIKANER NEWS:-खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध, खाजूवाला के युवाओं ने खून से सीएम को भेजा संदेश, खाजूवाला बाजार सहित मेडिकल स्टोर तीसरे दिन भी रहे बंद, अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान, कार्यालय भवनों पर दिखने लगा जिला अनूपगढ़

परिवर्तन के लेख को मिटाने के लिए खून से लिख रहे खत

खाजूवाला. खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में उपखण्ड कार्यालय के सामने बुधवार को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभा हुई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाना चौराहे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया और बाजार में जुलूस के रूप में मोटरसाइकिल रैली निकाली। युवाओं ने अपना खून निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम संदेश लिख उपखंड अधिकारी को सौंपा।

इससे पहले बुधवार को खाजूवाला का बाजार लगातार तीसरे दिन पूर्णत: बंद रहा। आपातकालीन कालीन मेडिकल स्टोर भी बंद रहे। धरने पर बुधवार को खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सैकड़ों व्यापारी, युवा, किसान तथा हर वर्ग के लोग पहुंचे। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र के लोगों की बिना जानकारी के अनूपगढ़ में शामिल किया गया है।

उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
बुधवार को सैकड़ों लोग उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। राजकीय अवकाश होने के कारण कार्यालय में ताले लगे थे। इस पर लोग कार्यालय के गेट पर ही बैठ गए। कुछ देर बाद उपखंड अधिकारी आए, तो खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में लोगों ने मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उन्हें सौंपा।

युवाओं ने खून से सीएम को लिखा पत्र
खाजूवाला के युवा प्रदर्शनकारी अमित ज्याणी, प्रशांत सोनी, राजेश गोदारा, शेराराम गोदारा, नरेश सहारण, प्रमोद सुथार, बलराम जाखड़, विनोद देवरथ, मनीष तावणियां आदि ने धरना स्थल पर खून निकलवा कर मुख्यमंत्री के लिए संदेश लिखा। इसमें युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने, खाजूवाला को जिला बनाने अथवा बीकानेर जिले में ही रखने की मांग की गई। इन पत्रों को उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर मुख्यमंत्री को भेजने का निवेदन किया।

Back to top button