breaking newsकोलकात्ता
परीक्षा देने से पहले 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

कोलकाता खबर:-साल्टलेक : बिधाननगर पूर्व थाना अंतर्गत सीजे ब्लॉक में दसवीं की एक छात्रा ने इतिहास के परीक्षा के दिन ही सारी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह 9:00 बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेगम रोकेया विद्यालय की दसवीं की छात्रा का माध्यमिक परीक्षा सही नहीं जा रहा था जिस कारण मां एवं पिताजी काम पर निकल जाने के बाद उसने घर में रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।