पश्चिम विधायक व्यास पर इस सोसाइटी ने लगाए आरोप:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 21 फरवरी:- बीकानेर पश्विम विधायक जेठानंद व्यास पर वंशवाद और जातिवाद को बढ़ावा देने के लगे आरोप।
आपको बता दे की विधायक व्यास की अनुशंषा पर उनके भाई दुर्गाशंकर व्यास और समाज सेवी राजेश चुरा को पीबीएम अस्प्ताल की आरएमआरएस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उसके विरोध में बीकानेर वेलफेयर सोसाइटी ने रोष जताया है।
वेलफेयर सोसाइटी के सचिव लादूराम टाक ने बताया की उक्त नियुक्ति में विधायक व्यास ने अपने भाई और नजदीकी रिश्तेदार की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की जो की भारतीय जनता पार्टी और संघ की विचारधारा के विपरीत है क्यो की इनकी विचारधारा परिवारवाद और जातिवाद को बढावा नही देने की है।
टाक ने कहा की विधायक व्यास ने पूर्व मंत्री बीड़ी कल्ला पर वंशवाद के आरोप लगाये थे और अब खुद उसी राह पर चल रहे है। इस के लिए बीकानेर वेलफेयर सोसाइटी ने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है और वर्तमान में उक्त अनुशंसा पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाये।