पांच सौ किलो लापसी बनाकर गौवंश को खिलाई
Jan 15, 2025, 15:35 IST
THE BIKANER NEWS;-*जन अधिकार सेना के जनसेवकगण ने मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में पांच सौ किलो लापसी बनाकर गौवंश को खिलाई* नोखा उपखंड क्षेत्र में लगातार सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा गौ हितार्थ कार्य आरंभ है। और विभिन्न तरह के गौ हितार्थ कार्य जनसेवकों के द्वारा जारी है। इसी के तहत पवित्र मल मास की पूर्णिमा तिथि के पावन अवसर पर जनसेवकों के द्वारा गोवंश को पांच कि्वंटल लापसी खिलाई। जनसेवकों ने कन्हैयालाल सारस्वत, राधेश्याम ओझा के आर्थिक सहयोग द्वारा वासुदेव गौशाला रोड़ा में जाकर गायों के साथ ही सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को भी लापसी खिलाई। लगातार गौ सेवा कार्य आरंभ है।संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य है। गौ सेवा से बड़ा कोई ही सेवा का कार्य नहीं है।हमें नियमित गौ सेवा जरूर करनी चाहिए।क्योंकि गौ माता में सभी प्रकार के देवी देवताओं का वास होता है । और किसी की भुखे प्राणी की भुख मिटाने से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा बीकानेर जिला सचिव मालचंद सारस्वत, कन्हैयालाल सारस्वत, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश राठी, संगठन मंत्री नरेश ढाका, बीकानेर संभाग अध्यक्ष किशन तापड़िया, दावा ग्राम अध्यक्ष रणजीत सिंह, पण्डित राधेश्याम ,खेतपाल , मघाराम सारस्वत आसुसिह भादला, रणजीत सिंह ऊडसर, किशनलाल गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। join news group👇👇 https://chat.whatsapp.com/BAXl3VWDdJx24jathbCCW0