Movie prime

पीएनबी द्वारा सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के तहत रैली का आयोजन दो नवम्बर को

 
पीएनबी द्वारा सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के तहत रैली का आयोजन दो नवम्बर को

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कल दिनांक 2 नवंबर को प्रातः 7:00 सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के तहत एक रैली का आयोजन वृद्धजन भ्रमण पद पर किया जा रहा है जिसमें बीकानेर जिले की समस्त शाखाएं हिस्सा लेंगी इस अवसर पर वहां पर सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी यह जानकारी देते हुए मंडल प्रमुख श्री अभिनंदन कुमार स्वामी जी ने हमारा एक ही नारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत और विकसित हो भारत इस अवसर पर लोगों में अपने कार्य को इमानदारी से एवं भयमुक्त होकर करने का आह्वान किया है इस रैली में शाखा जस्सूसर गेट बीकानेर के वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रकांत व्यास शाखा आई एम रोड के कनेक्ट जैन मंडल कार्यालय से श्री परिक्षित भार्गव वासुदेव खत्री राम प्रताप गोदारा अभिषेक गंगा सहरस रोड शाखा से दीनदयाल निर्मल और कार्मिक विभाग से लव बंसल और रमेश खत्री हिस्सा लेंगे इसके अलावा इस रैली में शहर की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी वीजा लेंगे इसके इस सप्ताह के अंतर्गत साका जस्सूसर गेट में सभी स्टाफ सदस्यों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए एक शपथ ग्रहण की