पीढ़ी दर पीढ़ी बीड़ी कल्ला से जुड़े इस व्यास परिवार के मुखिया ने जॉइन की भाजपा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बीकानेर पश्चिम में कोंग्रेस के उम्मीदवार डॉ बुलाकी दास कल्ला की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। एक और जहां पार्टी के बडे नेता किराडू ने बगावत की और आज गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए।वही दूसरी तरफ पुष्करणाओ के एक बड़े व्यास परिवार के मुखिया ने भी भाजपा जॉइन कर ली।आपको बता दे की ये व्यास परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी कोंग्रेस से सिर्फ बीड़ी कल्ला की वजह से ही जुड़ा था।एम. एम. स्कूल के पास रहने वाले प्रेम कुमार व्यास जो इंटक नेता रमेश व्यास के सगे भाई है।उनका परिवार का हर एक सदस्य बीड़ी कल्ला का वर्षो से समर्थक रहा है।इनके परिवार में काफी सदस्य है। आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल में भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया।इनके इस निर्णय से कल्ला जी जो हो सकता है काफी नुकसान।