
THE BIKANER NEWS राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा पहाड़िया , कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कृष्णा खत्री सह प्रभारी संजना गोयल ने किया। प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा पहाड़िया मैम ने स्वच्छता के महत्व को बताया इसके साथ-साथ अनुशासन के महत्व को भी बताया ।
शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गई ,योगाभ्यास किया गया एवं श्रमदान के अंतर्गत विद्यालय परिसर की सफाई , पौधों की देखभाल व पानी दिया शिविर के दूसरे सत्र में व्याख्याता मंजू सहारण द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर व्याख्यान दिया गया । इसके पश्चात स्वच्छ भारत अभियान पर ही स्पीच प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा कुमारी राय द्वितीय स्थान ज्योति मारू ने प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन प्रजापत व द्वितीय स्थान काजल ने प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिया कंवर व द्वितीय स्थान स्नेहा बिश्नोई ने प्राप्त किया। अंत में पारितोषिक वितरण किया गया कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा खत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।