
THE BIKANER NEWS:-पलाना स्टेशन पर एक बुज़ुर्ग ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को जोधपूर जाने वाली ट्रेन में भंवराराम नाम का बुजुर्ग अपनी बेटी के साथ सफर कर रहा था।पलाना में ट्रेन रुकने पर पानी लेने के लिए उतरा वापसी में पीछे से आने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया जिसे उसकी मौत हो गयी।ट्रेन इतनी नजदीक थी की बचने का मौका नही मिला।सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी के और असहाय सेवा के लोग पहुचे और शव को पीबीएम लेकर गये और मोर्चरी में रखवाया