पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर प्राचार्य को पत्र देकर ठेका प्रथा बंद करने और संविदा पर कर्मचारी रखने की मांग की

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर: 31 जुलाई 2024 राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल लखन ने पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर प्राचार्य को पत्र देकर ठेका प्रथा बंद करने और संविदा पर कर्मचारी रखने की मांग की। इस पत्र को अधीक्षक पी.के.सैनी के माध्यम से दिया गया।
पत्र में कहा गया है कि ठेका प्रथा के कारण कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि नौकरी की असुरक्षा, कम वेतन, और अन्य सुविधाओं की कमी। संविदा पर कर्मचारी रखने से कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा मिलेगी, वेतन में वृद्धि होगी, और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री लीलाधर जी पंडित, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा *जिला अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया,* उपाध्यक्ष दीपाराम नायक और कार्यकर्ता अजीत नायक उपस्थित रहे।
कन्हैयालाल लखन ने कहा कि हम ठेका प्रथा को बंद करने और संविदा पर कर्मचारी रखने की मांग करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हॉस्पिटल प्रशासन इस मांग को मानेगा और ठेका प्रथा को बंद कर संविदा पर कर्मचारी रखने का निर्णय लेगा।