google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

पीबीएम हॉस्पिटल में पार्किंग व्यवस्था राम भरोसे

THE BIKANER NEWS पीबीएम हॉस्पिटल पार्किंग से आए दिन बाइक चोरी होने की सूचनाएं आती रहती है। आज फिर ऐसी ही एक घटना अमित सोनी के साथ हुई । जिसने सुबह 8 बजे पीबीएम स्टाफ पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की और 1:00 बजे जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी वह चोरी हो चुकी थी । जिसका नम्बर RJO7 JS 1135 है। चोर इतने शातिर हैं की अपनी पेनी नजर आए दिन नई-नई गाड़ियों पर लगाकर रखते हैं । और प्रशासन के आंख के नीचे से बाइक उड़ा लेते हैं, फिर भी प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है जबकि पूरे बीकानेर सिटी में अभय कमांड के कैमरे लगे हुए हैं फिर भी आए दिन चोरियां बढ़ती जा रही है। इसमें लापरवाही है या जानबूझकर छूट दी गई है सोचने का विषय है।

 

अमित सोनी के भाई विष्णु सोनी ने पुलिस को सूचना दी है।सूचना में बताया कि हीरो की स्पलेंडर गाड़ी पीबीएम स्टाफ पार्किंग से अज्ञात चोर ले गया।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Back to top button