google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशधर्मबीकानेरराजस्थान

पीले अक्षत वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

THE BIKANER NEWS. आज से आराध्य प्रभु राम के मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से अभिमंत्रित पीले अक्षत वितरण कार्यक्रम के साथ अयोध्या धाम के राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने हेतु आग्रह करने का एवं २२ जनवरी २०२४ को प्रत्येक परिवार एवं घर में दीपक राम ज्योति के रूप में प्रज्वलित करने एवं अपने सामर्थ्य अनुसार प्रसाद बनाकर प्रभु श्री राम के भोग लगाकर पाने का निवेदन करने के कार्यक्रम का सुबह 9 बजे रत्तानी व्यासों के चौक से शुभारंभ किया। घनश्याम जी अमरीश जी ,विवेक जी संतोष जी, अनिल जी , अमर जी, आशीष जी, शिव कुमार जी, अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर संपर्क किया और 22 जनवरी को दीप माला के लिए प्रेरित किया गया

Back to top button