पुगल रोड़ पर ट्रैन के आगे कूदकर 35 वर्षीय युवक ने दी जान

नयाशहर थाना क्षेत्र में बीती रात को 35 वर्षीय युवक नेट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस मौकेपर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी मेंरखवाया। जहां फिलहाल पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।एएसआई अशोक कुमार के अनुसार मृतक भागीरथ भाट(35) पुत्र भंवराराम निवासी जोधपुर हाल पूगल रोड ऊनमंडी के सामने झुग्गी-झोपड़ी में रहता था। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी ढोने का काम करता था। मंगलवार शामकरीब सात बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर झोपड़ी में पहुंचा था।उसके बाद पूगल रोड ओवरब्रिज से नाल की तरफ रेलपटरियों पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मेंलेकर मोर्चरी में रखवाया। एएसआई अशोक कुमार केअनुसार मृतक की पत्नी पीहर गई हुई थी, जिसे सूचनादेकर बुलाया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाया जारहा है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है।