पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अब 49 आरोपी गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आपराधिक लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 27 दिसंबर से 29 दिसबंर तक तीन दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पहले दिन यानि 27 दिसंबर को पूरे जिले में एक साथ बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के सुपरविजन एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान एवं समस्त वृत्ताधिकागण द्वारा एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। जिसमें जिले में 314 पुलिस जवानों की 79 टीमों का गठन किया जाकर 248 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दबिश में अदघोषित, स्थाई गिरफ्तारी वारंट में 18 व्यक्तियों, जघन्य अपराधों में दो, सामान्य प्रकृति के अभियोगो में तीन, निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई निरंतर जारी है।