google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsखेलदुनियादेश

बड़ी खबर:-विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया सन्यास, लिखा “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई में हार गई ।

THE BIKANER NEWS:-विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया. सोशल प्लेटफार्म ‘X’ पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई. माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी.

ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया
महिला पहलवान के अचानक रिटायरमेंट से हर कोई हैरान है. पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने लगातार 3 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया, जिसके बाद जुझारू महिला खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर यूजर  ने लिखा, “चैम्पियन कभी हिम्मत नहीं हारते. पूरा भारत देश आपके साथ हैं. हमें आप पर गर्व हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “तुमने देश को गर्व करने के जो पल दिए हैं, उनके लिए तुम्हारा धन्यवाद.

Back to top button