पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय,हृदयस्थली गोपा चौक में सरकारी वाहन का कटा चालन
Jan 9, 2025, 10:51 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर स्वर्णनगरी हृदय स्थली गोपा चौक में प्रात 9 .30 पर खान मंत्रालय भारत सरकार विभाग के वाहन का चालन काटा गया। गोपा चौक में उपरोक्त वाहन में कोई भी सरकारी अधिकारी नहीं था और निजी व्यक्तियों द्वारा वहां का दुरुपयोग हो रहा था। तत्काल प्रभाव से फुर्ती दिखाते हुए कांस्टेबल पारसमल ने वाहन को रुकवाया और हेड कांस्टेबल इमरोज ने त्वरित प्रभाव से चालान काट दिया । यह संदेश उन अधिकारियों को दिया है जो सरकारी वाहन में परिवार के सदस्य सैर सपाटे के लिए चले जाते है और सरकारी वाहनों का दुरुपयोग करते है ।दोनों सुरक्षा प्रहरी तारीफे काबिल है । आगामी गणतंत्र दिवस पर ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया जाना चाहिए। कैलाश बिस्सा