कीकाणी व्यास चौक में होने वाली रमत का चल रहा है अभ्यास,ओझा पर हुई माँ की कृपा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में होली का आगाज हो चुका है,होली से पहले शहर में होने वाली रमत का पूर्वाभ्यास भी चल रहा है,
इसी कड़ी में क़िकाणी व्यासो के चौक में होने वाली रमत उस्ताद जमना दास कल्लाकी रमत का चल रहा चौमासा ख्याल के अभ्यास चल रहा है इस बार माँ लटियाल का स्वरूप इस बार शरद ओझा होगे
एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि इस बार मा की कृपा शरद ओझा पर रही रमत के अभ्यास में कहीं वरिष्ठ कलाकार सूर्य प्रकाश मदन गोपाल व्यास जुगल ओझा सुनील ओझा रवि ओझा प्रेम चुरा मुकेश कल्ला शत्रुघ्न ओझा मनमोहन ओझा बंटी ओझा (नगाड़ा वादक) व अन्य कलाकार रहे रमत के रात्रि मा लटियाल का विधि विधान से माँ का पूजन चोथाणी ओझा हनुमान जी मंदिर में किया जाता है बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते है ये रमत 10 मार्च की रात 11 मार्च की सुबह तक होगी