पुष्करणा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की बैठक में रूप रेखा तय हुई

THE BIKANER NEWS: दिनांक 20 अगस्त 2023 को अखिल भारतीय पुष्टि कर सेवा परिषद के कार्यालय में पुष्करणा दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में यह निर्णय लिया गया हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी पुष्करण गौरव समान समारोह 2023 दिनांक 29 अगस्त 2023 को 5:30 बजे हरि हेरिटेज नेहरू शारदा पीठ कॉलेज के पास जसुसर गेट के अंदर मनाया जाएगा! बैठक मे सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष
पुष्करणा समाज के समस्त विधार्थी जिन्होंने वर्ष 2023 मे निम्न परीछाओ मे उत्तीर्ण विधार्थी
10 वी 12वी कला, विज्ञानं,गृह विज्ञान,वाणिज्य मे 75%ओर अधिक
बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, एलएलबी एमए, एमकॉम, एमएससी, एमसीए, एमबीए, बीएड, एमएड,मे 70%से और अधिक अंक प्राप्त विधार्थी! एम फील, पीएचडी, JEE mains, B Tech, MTECH, नीट,MBBS, सीए और सी एस ICWA मेन और फाउंडेशन परीछा नवंबर 22 और मई 23 मे उत्तीर्ण सभी योग्य विधार्थी अपनी अंक तालिका पर अपना नाम और मोबइल नो लिख कर
7976881303
पर व्हाट्सप्प तारीख 25/8/2923 करे
बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रूप किशोर व्यास, राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र किराडू, जिलाध्यक्ष गोपाल बिस्सा, कमलेश पुरोहित,भवर पुरोहित, नारायण मतड और अन्य सदस्य उपस्थित रहे
बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻