
कोलकाता खबर:-सावन मास में देश के सभी शिवालय से हर हर महादेव की ध्वनि की गूंज सुनाई देती रहती है। आज 04 अगस्त रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास मे सहस्त्रघट रुद्राभिषेक का आयोजन लिलुआ के पुष्करणा ब्रह्म बगीचा शिव टेम्पल ट्रस्ट (ब्रह्मतेजेश्वर महादेव मंदिर)में सुबह 11 बजे से प्रारम्भ हुआ। पँडित मनीष पुरोहित के सानिध्य में विद्वान पंडितों के द्वारा शिव पूजन अभिषेक दिन भर चला । शाम को 7बजे आरती और महाप्रसादी का आयोजन हुआ। पूरा मन्दिर प्रांगण जय ब्रह्मतेजेश्वर, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में हीरालाल किराडू,केदार उपध्याय ,विश्वानाथ व्यास,रामदेव व्यास,बुलाकी दास हर्ष,गिरिराज हर्ष ,जगदीश हर्ष ,दामोदर व्यास,लष्मीनायरण व्यास,अंकित व्यास,अशोक व्यास,आदि भक्तो का सहयोग रहा