google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेरराजनीति

Bikaner:-वोट के बदले नोट देने के लगे आरोप थाने में शिकायत दर्ज

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर/देशनोक पुलिस थाने में वोट के बदले नोट(रुपये) का प्रलोभन देने का आरोप लगाते हूवे शिकायत दर्ज की गई है।मिली जानकारी के अनुसार देशनोक निवासी विमला कँवर की और से यही शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस को दी गयी रिपोर्ट में आरोप लगावा है की शाहरुख नाम के युवक ने  खुद को नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा का प्रतिनिधि बताया और घर मे बिना अनुमति घुसा और मोबाइल नँबर मांग रहा था।उसे पूछताछ की तो कहां की कोंग्रेस के पक्ष में वोट करने पर 2000 रुपये भेजे जाएंगे या दिए जाएंगे।

 

इस मामले में एक युवक से पुछताछ कर रहे कर रहे ग्रामीणों का वीडियो भी वायरल हो हुवा है।महिला ने जिला निर्वाचन अधिकारी को भी शिकायत की है।देशनोक थाने के एसएचओ सिंह ने बताया की परिवाद मिला है जिसकी जांच की जाएगी।युवक के पास वोटर लिस्ट भी थी।उसे किसने भेजा और क्यो भेजा इसकी भी जांच होगी।दूसरी और ओम प्रकाश मूंधड़ा ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए वोटर लिस्ट देकर युवक को मतदाताओं के मोबाईल नँबर लिखने भेजा था जिसे बेवजह पकडकर वीडियो बनाया गया है।अब पुलिस जांच कर रही है जिस से सच सामने आएगा।

Back to top button