google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

पुष्करणा सावे पर तीन दिन 24 घँटे उपलब्ध रहेगी मेडिकल सुविधा,यहां लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 15 फरवरी:- बीकानेर में 18 फरवरी को पुष्करणा समाज के होने वाले सामूहिक सावे पर आमजन को हर समय मेडिकल सेवा मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तीन चोको में 24 घँटे टीम नियुक्त करेगी।यह टीमें राउंड ओ क्लॉक सेवा देगी। सीएमएचओ डॉ अबरार ने बताया की ये टीम बारह गुवाड ,आचार्या चौक, औऱ दम्माणी चौक में 16,17,और 18 फरवरी को रहेगी।

इन टीमों में मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ और प्रयोगशाला सहायक की ड्यूटी लगाई गई।
बारह गुवाड़ चौक में पहले दल में डॉ. महेश मिठ्ठा, इरशाद, लिसी थोमस, अलिशा दूसरे दल में डॉ. जसवंत सिंह, संतोष भादु, किशन गोपाल छंगाणी, तीसरे दल में नंद किशोर पुरोहित और मांगीलाल मौजूद रहेंगे।


वहीं दम्माणी चौक में पहले दल में डॉ. अनामिका जोशी, कुसुमलता दाधी, अमित व्यास, नवनीत जोशी, दूसरे दल में डॉ. सुरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, सोनाली व्यास, राकेश मौजूद रहेंगे। तीसरे दल में मोहित नागल, भरत, समीर अहमद मौजूद रहेंगे।
इसी कड़ी में आचार्य के चौक में डॉ. उर्मिला जयपाल, राकेश जोशी, सुमन गोयल, जुनेट दूसरे दल में डॉ मोनिका पारीक, कल्पना, यासिन कोहर तीसरे दल में जय किशन सप्पा विनय मारू, तनवीर मौजूद रहेंगे।

मुधड़ा चौक में 18 फरवरी को लगेगा निशुल्क केम्प

  • अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद
    की स्थानीय शाखा एवं युवा प्रकोष्ठ के
    तत्वावधान में पुष्करणा
    सावे पर 18 फरवरी
    को मूंधड़ा चौक में निशुल्क चिकित्सा
    शिविर लगाया जाएगा। पश्चिमाचल युवा
    प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद जोशी ने बताया
    कियह भी तय किया गया कि मूंधडा चौक
    में विष्णु रूप में सबसे पहले आने वाले
    प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दूल्हे को उपरणा,
    श्रीफल एवं मां उष्ट्रवाहिनी का स्मृति
    चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा।
    14 फरवरी को सावा संबधी पोस्टर का
    विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर
    अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् के
    राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एसएन हर्ष, युवा
    प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक नारायण
    पुरोहित, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष
    डॉ. बसंती हर्ष, बीकानेर शाखा अध्यक्ष
    सुरेन्द्र व्यास के अलावा जिला अस्पताल
    आरएमआरएस सदस्य सरजुनारायन
    पुरोहित, समाजसेवी रामचन्द्र ओझा सहित
    कई लोग उपस्थित थे।

Back to top button