सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।आज शुक्रवार 24 मार्च 2023 को बी.जे. एसरामपुरिया जैन कॉलेज में एनएसएस की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री आत्माराम शर्मा उपस्थित रहे श्री आत्माराम शर्मा ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्ता को उजागर करते हुए व्यक्तिगत पारिवारिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन में सेवा पहलू को आत्मसात करने की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन दिया इस अवसर पर श्री अनिल लाटा ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में पूर्व में हुए विशेष शिविरों की जानकारी दी और उन्हें समाज से जुड़ने की और सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने स्वयंसेवकों को जीवन के छोटे-छोटे पहलुओं में सेवा तत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कर्तव्य का निर्वाह ही व्यक्ति की सच्ची सेवा है श्री महेंद्र पंचारया ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं पुस्तकालय विभाग के श्री सलीम अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल तिवारी एवं समस्त संकाय सदस्यों की उपस्थिति में कॉलेज परिसर की सफाई का कार्यक्रम किया गया।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26
