
कोलकाता खबर:-मकर सक्रांति के पावन पर्व पर पूरे देश मे दान पुण्य और सेवा कार्य का दौर चलता है।इस कड़ी में कोलकता महानगर की पुष्टिकर सेवा सिमिति किशन लाल ओझा के नेतृत्व में गंगासागर मैले के लिऐ 9 जनबरी को रवाना हुई और आज सुबह पहुच कर सेवा कार्य की तैयारियों में लग गयी।ये सेवा सिमिति वहां पर चाय नास्ता पानी आदि की सेवा देती है।