
THE BIKANER NEWS. प्रसिद्ध मंदिर जो लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, इस मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद नए बनने वाले भव्य स्वरूप की कल्पना मात्र से देश, प्रदेश, विदेश के हनुमान भक्त रोमांचित है। आम श्रद्धालुओं की भावना है कि मंदिर का भव्य निर्माण शीघ्र हो।
ये होगा मंदिर का भव्य स्वरुप
पुजारी ट्रस्ट के उपमंत्री मोतीलाल बोथरा ने कहा कि पूनरासर बाबा में श्रद्धा रखने वाले प्रत्येक भक्त का सम्मान करते हुए उससे निर्माण में सहयोग लिया जाएगा। मंदिर का निर्माण 42 करोड़ की लागत से होगा तथा पूनरासर हनुमान मंदिर के नवनिर्माण की नींव 16 सितंबर 2024, सोमवार को पूर्ण विधि विधान से रखी जाएगी। बोथरा ने बताया कि नींव व शिखर में तेलीवाड़ा, बीकानेर के बागड़ी परिवार का सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि निज मन्दिर गर्भगृह की चौड़ाई लगभग 20 व ऊँचाई 47 फ़ीट रहेगी। मन्दिर में सफेद मार्बल का प्रयोग होगा। बोथरा ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान भी बाबा की पूजा व ज्योत नियमित रहेगी व श्रद्धालु बाबा के दर्शन नियमित रूप से कर सकेंगे।
सफ़ेद मार्बल का होगा उपयोग