बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से बड़ी खबर,रविन्द्र सिंह भाटी के भाई के खिलाफ पुलिस ने की चेतावनी जारी,पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS. बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के भाई रणवीर सिंह द्वारा चुनावों दौरान आचार संहिता का उल्लघंन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है। जारी किए गए प्रेसनोट में बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आचार संहिता लगी हुई है।
लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी का भाई रणवीर सिंह जो जिला जैसलमेर का वोटर नहीं है जो जिला जैसलमेर में जगह-जगह घूम कर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है। मतदान को प्रभावित करने या ऐसी कोई और जानकारी आमजन या मीडिया अन्य किसी के पास आती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर पर अपनी शिकायत दर्ज करावे। रविन्द्र सिंह भाटी के भाई रणवीर सिंह को जिला जैसलमेर पुलिस ने हिदायत दी है कि वह तुरंत जैसलमेर जिला से बाहर चले जाए । उनका यहां पर रहकर मतदाताओं को प्रभावित करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है अन्यथा आपके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जावेगी।