breaking newsबीकानेरहादसा
नयाशहर थाने के पास टूटकर सड़क पर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का पोल:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में रविवार को आई तेज़ और तूफानी बारिश के चलते कई जगह नुकसान की खबरे लगातार आ रही है।शाम के समय नयाशहर थाने के पास गली में जलदाय विभाग के ऑफिस के पास एक विद्युत पोल गिर गया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेज़ हवा की वजह से पोल के पास बड़ा पेड़ था जो टूट कर पोल पर गिरा जिसकी वजह से पोल भी टूटकर गिर गया।गतिमन रही कि कोई बड़ा हादसा महि हुवा। विद्युत विभाग के कर्मचारी क्रेन के जरिये उसको हटाने का प्रयास कर रहे है। पुर मोहले में लाइट बन्द कर दी गयी है।
देखे वीडियो👇🏻👇🏻👇🏻