
कोलकाता खबर:- रिसड़ा ; मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा शाखा के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए अमृत जलधारा प्रकल्प के अंतर्गत मंच ऑफिस के मोड पर शरबत कैंप का आयोजन किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा शाखा सदैव समाज सेवा के कार्यों में तत्पर रहता है इसी क्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए रविवार के दिन राहगीरों और टोटो चालकों के बीच शिविर के माध्यम से शीतल जल और लाल शरबत का वितरण 1200 से भी अधिक लोगों के बीच किया गया। इस कार्यक्रम के समापन के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल की सफाई की गई।
इस आयोजन की सभी ने प्रशंसा की, मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा शाखा का हदय से आभार व्यक्त किया।
कोलकाता की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇