
THE BIKANER NEWS:-लूणकरणसर 31 जुलाई । मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ । उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखार कर समाज के सामने प्रदर्शित करने का आह्वान किया बेनीवाल ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें उचित प्लेटफार्म मिलने की जरुरत थी, जो राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से कई प्रतिभाएं आगे आई और उच्च स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी की तर्ज पर अब युवा महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने क्षेत्र की प्रतिभाओं को इन आयोजनों में भाग लेकर अपने अंदर छुपी कला को बाहर लाने, प्रतिभा को निखारने, दुर्लभ व लुप्त हो रही संस्कृति एवं कला के संवर्धन व संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे व नया मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा वृताधिकारी नोपाराम भाखर विकास अधिकारी शीला देवी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंतराम परिहार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम मे उपसरपंच गणेशराम मेघवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ पूर्व अध्यक्ष मनीराम लेघा पूर्व चेयरमैन बाबू खां कुरैशी पूर्व उपप्रधान अजय गौड ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष हरी लेघा सहित युवा कलाकार गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक उपस्थित थे इस अवसर पर 15 से 29 आयु वर्ग में 255 पंजीकृत प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा 14 प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में भाग लेकर अपनी कलाओ का प्रदर्शन किया.विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं कला रत्न प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
बीकानेर की खबरे देखने के लिये जुड़े न्यूज़ के व्हाटसअप ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻