
THE BIKANER NEWS शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर पुगल रोड गौशाला मे हरा चारा और गुड़ खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की प्रदेश महासचिव गजेंद्र सांखला ने कहा प्रदेश के ऊर्जावान अध्यक्ष डोटासरा जी के जन्म दिवस पर आज गायों को गुड व हराचारा खिलाकर एक संकल्प लिया की ना नाश करेंगे और ना किसी को नशा करने देंगे यूथ नेता तोलाराम सियाग ने कहा डोटासरा जी का जन्मदिन पर युवा को संकल्प लेना चाहिए की गलत सांगत और नशे से दूर रहे इस कार्यक्रम मे पाबूराम नायक, विकाश रावत बलराज नायक उमेश पुरोहित अब्दुल रहमान लोदरा आईटी सेल के ओमप्रकाश कुलडीया अकबर जोइया भारत शर्मा मेहबूब रंगरेज़ गर्वित व्यास अजय पंवार आदि ने गयो को हरा चारा और गुड़ खिलाकर डोटासरा जी के जीवन की लम्बी उम्र की कामना की