google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

विधायक व्यास जनसुनवाई में व्यस्त तो भाजपा नेता जनता की समस्याओं के निदान मस्त,एक साल में जनता का मोह भंग !

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर। पिछले कई दिनों से बंद सड़क और नाले को लेकर किराडू के चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आता दिखाई दे रहा है वही दूसरी तरफ विधायक व्यास बस जन सुनवाई में ही व्यस्त रहते धरातल पर कुछ भी काम नही दिखाई दे रहा है विधायक  को ज्ञापन देने और निगम प्रसाशन को अवगत करवाने के बाद भी पता नही क्यो प्रसाशन जनता की समस्याओं का निदान नही कर पा रहा है :-वार्ड वासी

जनता का एक साल में  हुआ विधायक व्यास से मोह भंग:-एक भाजपा वोटर

मौके पर मौजूद जनता से जब द बीकानेर न्यूज़ ने सवाल किए तो एक युवक ने कहा कि  हमारा तो एक साल में ही  जेठानंद से मोह भंग हो गया है, जिस आशा से  हमने उनको वोट देकर विधानसभा ने भेजा उस पर खरे नही उतरे रहे है

वही एक युवक ने बताया विधायक व्यास चुनाव जीतकर पहली ही सुबह जिस नाले का निरीक्षण कर चर्चा में आये थे उसकी समस्या अभी भी जस का तस ही पड़ी हैं बस jcb से नाले की आधी अधूरी सफाई जरूर हुई है, उसके अलावा काफी लोगो ने सड़को के लिए नालों की सफाई के लिए ज्ञापन सौपा है लेकिन…

शहर में जुआ सट्टा अभी भी जारी

मौके पर मौजूद एक युवक ने कहा कि हमने उनको इस लिए चुना की वो शहर में चल रहे अवैध कार्य और जुए और सट्टे पर अंकुश लगाएंगे लेकिन आज भी शहर के कई घरो में बेख़ौफ़ चल रहे है, नत्थूसर गेट इलाके में भी खुले आम अंकों का खेल(घड़ियां,) चल रहा है

और  जब जनता की समस्याओं का सवाल जब कोई विधायक मोहदय से करता है तो दस बीस वार्ड में जनसुनवाई और कुछ सड़को की मरम्मत  और जयपुर मे  व्यस्तता का हवाला देकर  इत्तिश्री कर लेते है,

किराडू को कुछ दिन पूर्व अवगत करवाया और आज प्रसाशन की टीम मौके पर है

एक युवक ने कहा कि नालों की समस्याओं के लिए जब भाजपा नेता  राजकुमार किराडू को  अवगत करवाया गया तो तुरंत उनका निदान होने लगा है,कुछ दिन पूर्व जस्सू सर गेट के पास  अवरुद्ध नाले की समस्या को  किराडू ने प्रसाशन  को मौके पर बुलाकर सही करने की चेतावनी दी और शाम को ही काम हो गया वही आज फिर जस्सुसर गेट के सामने से नेशनल हाईवे को जोडऩे वाले चौराहे  के पास लंबे समय से नाला और सड़क दोनो बंद पड़े है और आमजन परेशान हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही किराडू  रविवार सुबह मौके पर पहुंचे थे। और अधिकारियों को बुलाकर  वार्ता के बाद 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।

और आज सोमवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास यूआईटी,निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर काफी देर तक दोनो विभाग के अधिकारी इस कार्य से अपना क्षेत्र नहीं होने का हवाला देकर टाल मटोल करते रहें। जिसके बाद राजकुमार किराडू ने कहा कि हम सब यही खड़े है अगर तुरंत प्रभाव से काम शुरू नहीं होता है तो हम नेशनल हाईवे को जाम कर देंगे।

इस दौरान मोहल्ले वासियों ने बताया कि 5 दिनों पहले नगर निगम आयुक्त व अधिकारियों और विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन दिया था परंतु 5 दिनों से समस्या का समाधान नही हुआ है।

चेतावनी के बाद आज अधिकारियों के निर्देशों के कुछ ही देर में कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया और मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। जेसीबी से पहले तो गंदगी को हटाया गया और नाले को ठीक करने का काम शुरू किया गया। इस सम्बंध में बातचीत करते हुए किराडू ने कहा कि हमारे अल्टीमेट के बाद यूआईटी के एक्स ई एन के निर्देशों पर तुरंत काम शुरू हो गया है और आने वाले 2-4 दिनों में ही नाले को बनाने का काम भी शुरू हेा जाएगा।

अगर किराडू के दबाब में प्रसाशन जनता की समस्याओं को ठीक करवा सकता है तो…

खेर जनता को अपनी समस्याओं के निदान से मतलब है फिर वो विधायक के कहने से हो या किसी जननेता के कहने से..

किराडू ने कहा कि आमजनता के काम के लिए हम हर समय तैयार हे। इस दौरान निगम के एक्सईएन संजय ठोलिया,सफाई निरीक्षक ओम चौधरी,यूआईटी के एक्सईएन राजेन्द्र बबेचा,एईएन राजेन्द्र सारण,स्थानीय पार्षद शिवशंकर बिस्सा,पार्षद प्रतिनिधि जुगल किशोर आचार्या,रामदेव गहलोत,हर्षवर्धन जोशी,युवा भाजपा नेता प्रकाश व्यास,व्यापार मंडल अध्यक्ष हैप्पी व्यास,मालचंद सारस्वत,ललित व्यास सहित बड़ी संख्या में मौहल्लेवासी भी मौजूद रहें।

Back to top button