google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

प्रतिबंध के बावजूद आसानी से पहुच रहा है छतों पर चाइनीज मांझा, जस्सूसर गेट निवासी राठी आया चपेट में

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 18 अप्रेल, आखातीज पर्व से पहले चाइनीज मांझा बीकानेर में आमजन पर आफत बनकर टूट रहा है। बेजुबान पक्षियों के अलावा आम आदमी भी चाइनीज मांझा की चपेट में आकर गंभीर घायल हो रहे हैं ।ताजा मामला कल शाम का है जब एक राहगीर चाइनीज मांझा की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार कल शाम 5 बजे चौखूंटी पुलिया पर से जस्सूसर गेट निवासी गिरिराज राठी जा रहे थे तभी  चाइनीज मांझा की चपेट में आने से गिरिराज राठी गंभीर घायल होकर लहू-लुहान हो गया। सड़क पर अचानक हुए इस हादसे को देखकर एक अन्य राहगीर लक्ष्मण सोनी ने घायल गिरिराज राठी को अस्पताल पहुंचाया जहां गिरिराज राठी के चिकित्सकों ने 30 टांके लगाए हैं।

Back to top button