बीकानेर:-रेलवे स्टेशन पुलिया के ऊपर मिला अज्ञात युवक का शव,फैली सनसनी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 30 जून:- बीकानेर में फिर से मिला अज्ञात शव इलाके में फैली सनसनी पिछले कई दिनों से लगातार कही ना कही शव मिलने का सिलसिला जारी है । आज रविवार शाम को जानकारी मिली कि लालगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन पुलिया के ऊपर एक युवक का पड़ा है जिसकी पुलिस को दी फिर सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने थाना पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। इस दौरान असहाय सेवा संस्थान कार्यकर्ता ताहिर हुसैन,मलंग बाबा,रमजान भाई और जुनैद भाई,राजकुमार,लक्ष्मण सिंह, तिलोकचंद,खिदमतगार खादिम सोसाइटी अध्यक्ष हाजी जाकिर,शोएब भाई मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अज्ञात व्यक्ति की मौत किस कारण हुई है