Movie prime

प्रयागराज महाकुंभ महोत्सव 2025 प्लास्टिक कचरा मुक्त अभियान तहत स्वर्णनगरी से 3001 स्टील थाली एवं थैले भेजे गए

 
प्रयागराज महाकुंभ महोत्सव 2025 प्लास्टिक कचरा मुक्त अभियान तहत स्वर्णनगरी से 3001 स्टील थाली एवं थैले भेजे गए
THE BIKANER NEWS जैसलमेर जिले के पर्यावरण गतिविधि संयोजक ओम प्रकाश पालीवाल ने बताया कि महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक कचरे से मुक्त एवं पर्यावरण संरक्षकों बल देने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक थाली और एक थैला अभियान प्रारंभ किया गया दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भरपूर सहयोग रहा उपरोक्त सामग्री का उपयोग हेतु मेलार्थियों द्वारा किया जायेगा ।ताकी पर्यावरण की सुरक्षा का कवच बन सके और स्वच्छता का संदेश प्रसारित हो सके।