google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलराजस्थान

प्रियांश सिह भाटी और सुहानी बांठिया बने स्कूल टेबल टेनिस स्टेट चैंपियन

THE BIKANER NEWS सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल अजमेर में आयोजित 67वी राज्य स्तरीय विद्यालय टेबल टेनिस 17 व 19 आयु वर्ग (छात्र -छात्रा) प्रतियोगिता मैं बीकानेर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ! 19 आयु वर्ग छात्र के व्यक्तिगत मुकाबले में प्रियांश सिंह भाटी ने यथार्थ कोटा को सीधे सेट में 3-0 से हराकर 19आयु वर्ग छात्र के स्टेट चैंपियन बने!17 आयु वर्ग के छात्रा वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में सुहानी बांठिया बीकानेर ने अंजलि सिंहं बीकानेर को संघर्ष पुर्ण मुक़ाबले में 3-2 से हराकर 17 आयु वर्ग छात्रा की स्टेट चैम्पियन बनी।वही 19 आयु वर्ग छात्रा के व्यक्तिगत मुक़ाबले में प्रियांशी मिश्रा ने रजत पदक प्राप्त किया।अनुष्का जयपुर ने प्रियांशी मिश्रा को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।19 आयुवर्ग छात्रा के टीएम मुकाबले में भी बीकानेर ने जयपुर को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।बीकानेर टीम में प्रियांशी मिश्रा (कप्तान) गुंजन चंचल पंवार दिव्या व गौरवी विजेता दल की सदस्य थी।

जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल कल्ला ,संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल सुनील कटारिया प्रमोद खजांची सुनीत गांधी संघ के सचिव भवानी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीकानेर दल प्रभारी श्री मति निधि शर्मा थी

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे।

 

19 आयु वर्ग( छात्र) व्यक्तिगत मुकाबले:

प्रियांश सिंह भाटी बीकानेर (विजेता)

यथार्थ कोटा (उप विजेता)

माधव जयपुर(तृतिया)

 

19 आयु वर्ग (छात्रा) व्यक्तिगत मुकाबले

अनुष्का जयपुर (विजेता)

प्रियांशी मिश्रा बीकानेर (उप विजेता)

दीपल ओझा जयपुर (तृतिया)

 

17आयु वर्ग (छात्र) व्यक्तिगत मुकाबले

अबीर लीला जयपुर (विजेता)

सौरभ जयपुर (उप विजेता)

अरंजय जयपुर (तृतिया)

 

17आयु वर्ग (छात्रा) व्यक्तिगत मुकाबले

सुहानी बांठिया बीकानेर (विजेता)

अंजलि सिंह बीकानेर (उप विजेता)

समायरा शर्मा (तृतिया)

 

 

17आयु वर्ग (छात्र) टीम मुकाबले

 

जयपुर (विजेता)

जोधपुर (उप विजेता)

बीकानेर (तृतिया)

 

17आयु वर्ग (छात्रा) टीम मुकाबले

जयपुर (विजेता)

जोधपुर (उप विजेता)

भरतपुर(तृतीय)

 

19आयु वर्ग (छात्र) टीम मुकाबले

 

जयपुर(विजेता)

कोटा (उपविजेता)

जोधपुर(तृतिया)

 

19आयु वर्ग (छात्रा) टीम मुकाबले

 

बीकानेर (विजेता)

जयपुर (उप विजेता)

अजमेर (तृतिया)

 

 

Back to top button