प्रीति क्लब परिवार के द्वारा वर्षान्त एवं नव वर्ष आगमन पर अभिनव साधारण सभा का आयोजन
Dec 30, 2024, 17:26 IST
आज स्थानीय सीताराम भवन, बीकानेर में श्री प्रीति क्लब परिवार की साधारण बैठक का आयोजन किया गया l सर्व प्रथम क्लब अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने सभी आगंतुक सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही समाप्त होते हुए वर्ष की गतिविधियों से अवगत कराया एवं आने वाले नव वर्ष के कार्यक्रमों से सभा को अवगत कराया। सचिव राहुल माहेश्वरी ने बताया ने आज-कल के होने वाले डिजिटल फ्रोड और उनसे सावधानियों से बचने के उपायों से अवगत कराया। आज बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक घनश्याम कल्याणी ने की l क्लब सह-सचिव अनिता मोहता ने बताया कि इस वर्ष क्लब द्वारा सदस्यों के लिए एक डायरेक्टरी का प्रकाशन किया जा रहा है,जिसमें आप सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है बहुत जल्दी ही इसका प्रकाशन किया जाएगा l क्लब के वरिष्ठ सदस्य याज्ञवल्क्य दमानी ने वर्तमान में बढ़ रहे क्राइम से संबंधित जानकारी देते हुए उनसे डरने की नहीं सावधान रहने की बात को उपस्थित सदस्यों को समझाया। वर्ष 2025 के आगमन की खुशी में क्लब सदस्य माया चांडक के नेतृत्व में बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में क्लब के सभी सदस्यों को विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलवाकर मनोरंजन करवाया गया तथा विजेताओं को क्लब की ओर से पुरस्कार भी दिये गये । बैठक के अंत में राहुल माहेश्वरी ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सदस्य नारायण डागा के नेतृत्व में तैयार किए गए स्वादिष्ट सह भोज का सामूहिक आनंद प्राप्त किया l उपरोक्त जानकारी माहेश्वरी समाज के संवाददाता पवन राठी ने दी।