फार्म हाऊस पर छापा मारकर 81 लोगो को किया गिरफ्तार,पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS हनुमानगढ। हनुमानगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने एक फॉर्म हाउस पर छापा मारकर विदेशी नस्ल के कुत्तों की लड़ाई कराने और उन पर सट्टा लगाने के आरोप में 81 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से ज्यादातर लोग अन्य शहरों व राज्यों से आए थे। साथ ही पुलिस ने मौके से विदेशी नस्ल के 19 खूंखार कुत्तों को भी बरामद किया है और 15 वाहनों को जब्त किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हनुमानगढ़ के एसपी अरशद अली ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई को शुक्रवार देर रात को मुखबिर से मिली सूचना के बाद अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि छापे की जानकारी लगते ही बहुत से लोग दीवार फांदकर भाग गए। पुलिस ने मौके से लायसेंसी हथियारों को भी बरामद किया है। वहीं फॉर्म हाउस एक कांग्रेस नेता के बेटे का बताया जा रहा है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि सट्टेबाजी के आरोप में पकड़ाए ज्यादातर लोग पंजाब व हरियाणा के रहने वाले हैं, जो कि अपने निजी वाहनों में विदेशी नस्ल के इन खूंखार कुत्तों को अपने साथ लाए थे। पुलिस ने बताया कि कुछ कुत्ते घायल हालत में भी मिले हैं, जिन्हें देखने से लग रहा है कि उन्हें पुलिस के पहुंचने से पहले ही आपस में लड़वाया जा चुका था। जिसके बाद प्रशासन उनका इलाज करवा रहा है।