
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- जामसर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में आज मृतक के परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया है। धरने पर बड़ी संख्या में
लोग शामिल हुए है। जो टैंट लगाकर बैठे हैं और इनका कहना है कि प्रशासन जब तक मांगों को लिखित में नहीं देता है तब तक
धरना जारी रहेगा और शव नहीं लिया जाएगा। दरअसल, खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टर फैक्ट्री में मोबाइल चोरी के शक मे युवक की पिटाई की गई। जिससे
उसकी मौत हो गई।
मृतक परिवारजनों एवं जिले के सर्व समाज द्वारा संयुक्त रूप से धरना/ प्रदर्शन कर निम्नांकित मांगे प्रस्तावित कर इस अन्यायपूर्ण मर्डर प्रकरण में न्याय की मांग की है:
मुल्जिमों को मर्डर की उपयुक्त धाराओं के साथ जल्द गिरफ्तार करने,
थानाधिकारी की उपस्थिति साक्ष्य नष्ट करने के कारण थानाधिकारी को निलम्बित किया करने,
मूतक एक मजदूर था व अत्यन्त गरीब परिवार से है। अतः मृतक के आश्रितों को 50 लाख रूपये मुआवजा दिया जाते।
मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये।