google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

बंगाल:-ईवीएम पर लटके बीजेपी के नाम का टैग देखकर लोगों को हुई हैरानी:-देखे फ़ोटो

कोलकाता खबर:– पुरुलिया : शनिवार को 6ठवें चरण के लिए पुरुलिया जिला अंतर्गत हुए चुनाव में ईवीएम पर लटके बीजेपी के नाम का टैग देखकर लोगों को हैरानी हुई। हालांकि इस प्रकरण में किसी ने भी कुछ नहीं बता पाया की आखिर क्यों?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दो नहीं बल्कि वे टैग पांच ईवीएम पर लटके हुए पाए गए। बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर के भामुरिया में बूथ संख्या 56, 58, 60, 61 और 62 पर लटके पाए गए ईवीएम पर टैग की घटना से मतदाता स्तब्ध रहे। हालांकि वहां मतदान हुए पर लोगों का कहना है कि इसका मतलब यह तो नहीं कि बटन कोई भी दबाओ, वोट बीजेपी के पक्ष में ही गिरेंगे? इस संबंध में यहां के प्रेसिडिंग ऑफिसर का कहना था कि डीसी–आरसी सेंटर से जैसा आया है। वैसा ही है। इस संदर्भ में वे कुछ नहीं जानते हैं। वहीं दूसरी और रघुनाथपुर के पूर्व विधायक पूर्ण चंद्र बाउरी का कहना है कि इस संदर्भ में मैं कुछ नहीं बता सकता। पर चुनाव आयोग की यह गलती है

इसका मतलब कुछ भी हो लेकिन लोग अपने हिसाब से इसका मतलब निकाल रहे थे और दिन भर मतदाता इस पर चर्चा करते नज़र आए

Back to top button