

जबरेश्वर कल्ब के तत्वाधान में निरन्तर हर साल की भांति इस साल भी 21 सुंदर कांड पाठ का आयोजन 12 गुवाड़ चौक में दिनांक 12 नवंबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा । सभी इस विराट आयोजन मे सादर आमंत्रित है। कल्ब के सदस्य रवि छंगाणी और बलदेव देराश्री ने बताया कि बीकानेर मानस प्रचार एवं सभी धर्म ध्वज़ावाहक् मानस मंडलिया, मानस समितियां और बीकानेर के मानस प्रेमी इस मानस महाकुम्भ मे अपनी हाजरी लगाकर ।। इस आयोजन के सहभागी बनेंगे पूर्णाहुति मे संगीत प्रेमियों की विशेष हाजरी लगेंगी ,। आप श्री सभी प्रिय मानस जन कल्याण हेतु महाआरती और महाप्रसादी के लिए बारह गवाड़ मे जरूर जरूर पधारे।।। इस आयोजन के सहभागी है।जय श्री पूनरासर।।।।