google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

किस दिन मनाये श्री कृष्णजन्म उत्सव जानिये शास्त्री श्री राजेन्द्र जी किराड़ू से

THE BIKANER NEWS

साल 2022 पहले राखी को लेकर आम आदमी के मन मे दुविधा थी और अब श्री कृष्ण जन्म को लेकर भी यही परिस्थिति बनी है इसी को दूर करने को लेकर THE BIKANER NEWS ने बात की बीकानेर के प्रसिद्ध पंचांगकर्ता ज्योतिषाचार्य कर्मकांडी विद्वान पंडित श्री राजेन्द्र जी किराड़ू से उन्होंने बताया कि कब है जन्माष्टमी 18 अगस्त को है या 19 अगस्त को है, ऐसे में जानिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सही तिथि और जन्माष्टमी के सही समय को लेकर शास्त्री जी ने हमे बताया अष्टमी तिथि का प्रवेश इस बार 18 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को रात्रि में हो रहा है। इस कारण कई लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे। वहीं शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में उदया तिथि सार्वभौमिक माना गया है, इसलिए 19 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे। वैष्णव संपद्राय भी 19 अगस्त को ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाएगा जाएगा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुवा था
तो ये योग 19 अगस्त को बन रहा है। 19 अगस्त को पूरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी और इसी तिथि में सूर्योदय भी होगा। इसलिए जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। लेकिन धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि में हुआ था। ऐसे में यह पर्व 19 अगस्त 2022 को ही मनाया जाएगा।
पंडित अशोक जी किराड़ू ने सारी जानकारी THE BIKANER NEWS को उपलब्ध करवाई

Back to top button