बीकानेर:-पुलिस की कार्यवाही और अनदेखी से नाराज़ युवक चढ़ा टावर पर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 4 मार्च, मारपीट और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई नहीं करने से नाराज पिता सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ में टॉवर पर चढ़ गया। उसका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर सामने वाले पक्ष को
बचाने का काम कर रही है। पीड़ित पिता ने करीब एक महीने पुराने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए हैं।
ये था मामला
रिड़ी गांव में रहने वाले बालाराम मेघवाल सोमवार को गांव में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसे समझाने के
लिए लोग एकत्र हुए लेकिन उसने एक नहीं सुनी। उसने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस उसके साथ सही व्यवहार नहीं कर रही । उसने करीब एक महीने पहले कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि कुछ बदमाश उसके साथ प्रॉपर्टी विवाद को लेकर मारपीट कर सकते हैं। पिता ने पुलिस
को सामने वाले पक्ष को पाबंद करने की गुजारिश की थी। इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। कुछ दिनों बाद दूसरे पक्ष ने बालाराम के साथ जमकर मारपीट की।
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने पर अड़े
आरोप है कि इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई। ऐसे में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई। एक महीने बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी से नाराज होकर बालाराम मेघवाल टंकी पर चढ़ गया।
उसका कहना है कि मेरी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट है। टावर के नीचे
बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए है और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बालाराम ने आरोप लगाया कि पॉक्सो
एक्ट में आरोपी को बचाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।