google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

Bikaner:- शाकद्वीपीय समाज संघ ने विधायक व्यास का किया सम्मान और जताया आभार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शाकद्वीपीय समाज संघ ने भजनलाल सरकार द्वारा पुजारियों का मानदेय और भोग राशि बढाने के निर्णय पर प्रशंसा व्यक्ति की और इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाने के लिए पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का सम्मान कर जताया आभार। स्थानीय जनेश्वर भवन में सम्मान समाहरो कार्यक्रम कल बुधवार को आयोजित किया गया।

समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने बताया की हमारे समाज के प्रबुद्जन लोगो ने विधायक व्यास से ये मांग की थी जिसका प्रस्ताव विधायक मोहदय ने विधानसभा में रखा था। जिसके लिए हमारे समाज ने विधायक जेठानंद व्यास का कार्यक्रम में सम्मान किया और उनको धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।
कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश भोजक ने किया मंच पर बीकानेर शाकद्वीपीय समाज संघ के अध्यक्ष दया शंकर शर्मा,गणेश एडवोकेट,महेश भोजक,जेठमल शर्मा मौजूद रहे। समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यायक को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया

कार्यक्रम में मनु सेवग,बसंत,नीरज,राजेश,मनसा महाराज,किशन,दुर्गादत्त,बजरंग,कामिनी,गिरधर,हरीश,दिनेश,चिराग लकी और समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

आपको बता दे कि  देवस्थान विभाग से जुड़े मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा
संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना करते हुए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह किए जाने के निर्णय लिया गया है।
देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्म निर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुप से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह किया है।

Back to top button