google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

बंगाल:- दो गुटों की आपसी झड़प में चली कई राउंड गोलियां और हुई बम बाजी

कोलकाता खबर:बजबज : प्रमोटिंग विवाद को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में हुई झड़प के दौरान कई राउंड गोलियां और बम चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बमों की तेज आवाज से इलाका थर्रा उठा। लोग आतंकित होकर अपने घरों से निकलने लगे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना बुधवार की दोपहर को बजबज थानांतर्गत बजबज पालिका के 19 नंबर वार्ड के पार्षद लुत्फर हुसैन और बजबज ब्लॉक नंबर एक के उत्तर रायपुर ग्राम पंचायत इलाके एक संयोगस्थल में एक निर्माणाधीन गोदाम में बिल्डिंग मेटेरियल की सप्लाई को लेकर घटी है। मिली जानकारी के अनुसार एक निर्माणाधीन मकान में तृणमूल का कौन सा ग्रुप बालू पत्थर और ईटों की सप्लाई करेगा, इसको लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इस संदर्भ में बुधवार को एक बैठक होने वाली थी। बैठक के पहले ही इलाके में बम और गोली चलने की घटना घटी। इसके बाद अपराधी इलाके से फरार हो गये। इलाके में बम की सूतली पायी गयी। सूचना पाकर डायमंड हार्बर पुलिस के एसडीपीओ कामरुज्मां मोल्ला के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। लोगों के अनुसार इलाके में काफी दिनों से 19 नंबर वार्ड के पार्षद और उत्तर रायपुर के ग्राम पंचायत के तृणमूल नेताओं के बीच विवाद चल रहा है।

डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने यह कहा : डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा कि इस मामले को लेकर इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Back to top button